हादसा :- आँलवेदर रोड़ ने ली दो और जान, कार के ऊपर गिरा चीड़ का पेड़

चंपावत से वरिष्ठ सहयोगी – आँलवेदर सड़क निर्माण के दौरान एक पेड़ के कार के ऊपर गिर जाने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो…

IMG 20190224 WA0015

चंपावत से वरिष्ठ सहयोगी – आँलवेदर सड़क निर्माण के दौरान एक पेड़ के कार के ऊपर गिर जाने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई | रविवार को लगभग 11.25 बजे चम्पावत से लोहाघाट की ओर जाते समय मारूती स्टीम कार संख्या यूपी-16-के-8119 के ऊपर चीड़ का पेड़ गिरने से उसमें सवार मुन्नी पाण्डेय, उम्र 54 वर्ष, पत्नी केशव दत्त पाण्डेय, निवासी छतार पुनेड़ी, चम्पावत तथा दुर्गा देवी उम्र 72 वर्ष, पत्नी स्व.प्रेमबल्लभ पाण्डेय, निवासी कनलगाव, चम्पावत की चिकित्सालय ले जाते समय मृत्यु हो गई। वाहन में सवार (चालक) विनोद चौधरी, निकट कलक्ट्रेट मामूली रूप से घायल हुए हैं।
यह घटना चम्पावत से लगभग 3 किमी. लोहाघाट की ओर तिलोन के पास हुई।