रंग में भंग :- मामा के घर होली मनाने आये किशोर को टेंपों ने कुचला, मौके पर मौत

डेस्क – उत्तरकाशी के पुरोला में देर सांय टेंपू चालक ने एक किशोर को कुचल दिया।जिसकी मौके पर ही मौत हो गई,किशोर बडकोट के पौंटी…


डेस्क – उत्तरकाशी के पुरोला में देर सांय टेंपू चालक ने एक किशोर को कुचल दिया।जिसकी मौके पर ही मौत हो गई,किशोर बडकोट के पौंटी गांव का रहनें वाला है व अपने मामा के घर पुरोला होली मनानें आया था। पुलिस लाश पोस्टमार्टम को नौगांव भेज दिया है।
बुधवार की देर सांय नगर पंचायत के पुरोला- गुंदियाट गांव मार्ग पर नागराज मंदिर के पास एक टेंपों संख्या यूके 10सीए-0495 का चालक जयपाल सिहं पुत्र बरफसिंह अपने घर बंसतनगर घर की ओर जा रहा था बाजार में पैदल चल रहे किशोर साहिल पुत्र राजकुमार 15 वर्ष निवासी पौंटी बडकोट को कुचल दिया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
किशोर आज ही होली मनाने पुरोला अपनें मामा के घर आया था,
पुलिस ने घटनास्थल पर पंहुच कर लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को सीएचसी नौगांव भेज दिया । साथ ही टैंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है |