टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में गहरी खाई में जा गिरी कार : वाहन चालक की मौत

टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में गहरी खाई में जा गिरी कार वाहन चालक की मौत

उत्तरा न्यूज सहयोगी टनकपुर— टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में अमरू बैंड के समीप देर रात अल्टो यूके 03—टीए 0922 अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसे चालक गजेंद्र सिंह चोधरी 48 वर्ष पुत्र जगदीश चौधरी की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
सीओ विपिन चन्द्र पंत ने बताया कि फायर एनडीआरफ एवं पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक को निकाला गया, पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया जो अपने पीछे अपनी पत्नी नीमा देवी एवं एक पुत्र और दो पुत्री को छोड़ गए वही बताया जा रहा है कि वह टनकपुर निवासी शिवा पुत्र औमराय की गाड़ी लेकर चम्पावत को रवाना हुए थे।

https://uttranews.com/2019/10/18/big-breaking-sales-girls-employed-in-mobile-shop-miscreants-looted-shop/