हादसा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बालिका की मौत वाहन चालक मय वाहन मौके से फरार

टनकपुर सहयोगी की रिपोर्ट। काली कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में विचई गांव के पास टनकपुर-बनबसा हाइवे पर अज्ञात वाहन ने एक बालिका को टक्कर मार…

टनकपुर सहयोगी की रिपोर्ट। काली कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में विचई गांव के पास टनकपुर-बनबसा हाइवे पर अज्ञात वाहन ने एक बालिका को टक्कर मार दी। इस हादसे में बालिका की मौत हो गई। वाहन चालक बालिका को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में लिप्त वाहन को पकड़ने के प्रयास में पुलिस टीम जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर में एन एच के पास सुमन कुमारी 14 पुत्री प्रेम चंद निवासी पीलीभीत जो सुबेदार जगत चंद के यहां बंटाई का काम करता था की बालिका पास की दुकान के पास सामान लेने जा रहीं थी। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन द्वारा गलत साइट आकर बालिका को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बालिका को 108 से संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डाक्टर एसएस ह्यांकी ने शव का पोस्टमार्टम किया । इसके बाद पुलिस की ओर से शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से उक्त वाहन का पीछा किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से वाहन को कब्जे में नहीं लिया जा सका है। बताते चलें पिछले तीन दिन के अंदर अब तक इस दूसरे हादसे को मिलाकर दो मौतें हो चुकी हैं।