ब्रेकिंग न्यूज़- सड़क निर्माण में लगी पोकलेंड मशीन खाई में गिरी, एक की मौत

अल्मोड़ा – शेराघाट के पास त्रिनैली नई सड़क निर्माण में लगी पोकलैंड खाई में गिर गई | इस दुखद घटना में ऑपरेटर की घटनास्थल पर…


अल्मोड़ा – शेराघाट के पास त्रिनैली नई सड़क निर्माण में लगी पोकलैंड खाई में गिर गई | इस दुखद घटना में ऑपरेटर की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत। जबकि साइट इंचार्ज आनंद भट्ट निवासी घुनौली गंभीर रूप से घायल हो गया | प्राथमिक सूचना के अनुसार घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से बेस चिकित्सालय लाया जा रहा है।