ब्रेकिंग-खाई में गिरी कार एक की मौत की सूचना

अल्मोड़ा :- सल्ट क्षेत्र के नौकुचिया के पास एक वाहन गिरने चिंताजनक सूचना सामने आ रही है |इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की…

accident 1

अल्मोड़ा :- सल्ट क्षेत्र के नौकुचिया के पास एक वाहन गिरने चिंताजनक सूचना सामने आ रही है |इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना आ रही है |आपदा प्रबंधन टीम मौके को रवाना हो गई है, खुद एसडीएम राहुल साह मौके पर पहुंच चुके हैं |कार को रणजीत सिंह चला रहा था जो सेना में कार्यरत हैं, बचाव दल ने उसे कार से निकाला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |कार रामनगर आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत है, आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई सूचना के मुताबिक कार का नंबर यूके 19-1983 बताया जा रहा है |