Accident- ओवरटेक करने के दौरान कार से जा भिड़ा बाइक सवार, हायर सेंटर रेफर

Accident

IMG 20201206 211021 scaled

Accident in ratighat nh

नैनीताल, हिमानी बोहरा, 06 दिसंबर 2020-
अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे में रातीघाट के पास आज दोपहर एक बाइक सवार ओवरटेक करने के दौरान एक कार से जा भिड़ा (Accident)

Accident

हादसे (Accident) में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जबकि दूसरे को हल्की चोटें आई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक संख्या UK 04एबी- 1775 से दो युवक खैरना से रातीघाट की ओर जा रहे थे।

ब्रेकिंग— कुमाऊं रेजीमेन्ट रानीखेत की थल सेना भर्ती (sena bharti) रैली निरस्त

वह आगे से जा रही कार संख्या डीएल 9सी एएम- 8316 को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान सामने से अचानक एक कार आ गई। बाइक सवार ने खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन बाइक उनके आगे जा रही कार से जा भिड़ी।

वही बाइक को बचाने के प्रयास में कार कलमट में जा घुसी। हादसे (Accident) के दौरान बाइक सवार 2 भाई मानस बिष्ट तथा रवीन्द्र सिंह बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। जिसने रवीन्द्र बिष्ट गम्भीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका भाई को मामूली चोट लगी।

दोनों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना लाया गया, जहां चिकित्सको ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर रवीन्द्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/LT795a8bL4n1mxjqg3hA7q

उत्तरा न्यूज के ताजा वीडियो अपडेट के लिए यूट्यूब के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw