बारात में शामिल युवकों की बाइक बुलेरों से जा टकराई दो घायल

धौलछीना सहयोगी :- शुक्रवार के एक बड़ा हादसा होने से टल गया विकास खंड धौलछीना के समीप बदौर गांव बारात में आ रही बाइक बाड़ेछीना…

IMG 20190426 WA0005

धौलछीना सहयोगी :- शुक्रवार के एक बड़ा हादसा होने से टल गया विकास खंड धौलछीना के समीप बदौर गांव बारात में आ रही बाइक बाड़ेछीना शेरा घाट मोटर मार्ग में काचुला पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से सीधी भिड़ंत हो गई । बाइक में सवार तीन युवकों में से दो युवक घटना में जख्मी हो गए| घायल बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में भर्ती कराया गया |
बारात जागेश्वर के चमुआ गांव से बदौर धौलछीना आ रही थी बारात में शामिल बाइक संख्या डीएल 6-5672 तथा विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो संख्या यूके 02-1885 की काचुला पुल के पास थल से सवारी लेकर हल्द्वानी आ रही मैक्स से टक्कर हो गई । जिस में बाइक सवार आनंद सिंह 26 निवासी नैनी चमुआ जागेश्वर जख्मी बाइक में 3लोग सवार बताई जा रहे जिनमें 2लोगों को मामूली चोट आई। 108 उपलब्ध न हो पाने के कारण घायलों को बारात के वाहनों से ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना लाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना के चिकित्सक के अनुसार घायल आनंद सिंह के चेहरे पर 10 टांके लगाए गए हैं। जो अब खतरे से बाहर हैं |