हादसा : तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक भीषण सड़क हादसे में मोहम्मद आसिफ हुसैन (45) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी…

Accident: High speed bus hits couple riding a bike

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक भीषण सड़क हादसे में मोहम्मद आसिफ हुसैन (45) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रुखसाना गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा उस समय हुआ जब दंपति मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा दवा लेने जा रहे थे।

ग्राम सरकड़ा के पास एक तेज रफ्तार निजी बस ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहम्मद आसिफ को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।

मोहम्मद आसिफ अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे और उनके निधन से परिवार पर संकट टूट पड़ा है। उनके पीछे तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। यह हादसा और भी दर्दनाक इसलिए हो गया क्योंकि 4 फरवरी को ही उन्होंने अपने बड़े बेटे शाहजाद का निकाह कराया था। शादी की खुशियां अभी पूरी तरह थमी भी नहीं थीं कि इस हादसे ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया।

घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply