आज के समय में इंसान के अंदर से इंसानियत पूरी तरह से खत्म हो गई है। अब समय ऐसा आ चुका है कि लोग सामने वाले की मुसीबत को देखकर उसे एकदम से नजरअंदाज कर देते हैं और मौका मिले तो वहां सिर्फ हर कोई अपना फायदा ही देखते है। इससे जुड़े वीडियो भी आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। गाजियाबाद का एक ऐसा वीडियो चर्चा में बना हुआ है जहां एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया और लोग ड्राइवर की मदद करने के बजाय फायदा उठा रहे थे।
सड़क हादसों का यह मामला काफी चिंता जनक है लेकिन अभी बात कही आम हो चुकी है और इसका मुख्य कारण है सड़क नियमों का पालन न किया जाना हालांकि कई बार ऐसा होता है कि रात के समय ट्रक वालों की स्पीड भी दुर्घटना का कारण बन जाता है।
एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने के बजाय मौके का फायदा उठा रहे हैं।
यह वीडियो गाजियाबाद के लाल कुआं हाईवे का बताया जा रहा है, जहां एक कोल्ड ड्रिंक से लदी ट्रक डिवाइडर से जाकर टकरा जाती है और उसकी सारी कोल्ड ड्रिंक सड़क पर फैल जाती है। जिसके बाद लोग हर तरफ से कोल्ड ड्रिंक की बोतल के कैरेट को उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।
हैरानी की बात तो ये है कि एक शख्स फोन पर बात करता हुआ आता है और कोल्ड ड्रिंक की बोतल का एक कैरेट उठाकर चला जाता है। इस दौरान वीडियो बनाने वाला शख्स उसे टोकते हुए पूछता भी है कि वो क्यों ऐसा कर रहे हो, जिस पर बंदा कोई जवाब नहीं देता है और चुपचाप फोन पर बात करते हुए वहां से निकल जाता है।
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं।