Welcome to My Site

Content goes here...

लद्दाख में हुआ हादसा, उत्तराखंड का एक जवान हुआ शहीद, पैतृक गांव में शोक की लहर, सीएम धामी ने जताया शोक

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सेना के जवान टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इस दौरान जल स्तर बढ़ गया इस दौरान बलिदान हुए जवानों में एक जवान उत्तराखंड के पौड़ी जिले का भी था।उनके बलिदान होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह नेगी की पत्नी अपने बच्चों को पढ़ाने लिए देहरादून में रहती है। उनकी माता का पूर्व में निधन हो चुका है। जबकि पिता भी उनके साथ देहरादून में रहते है। बलिदान जवान भूपेंद्र सिंह नेगी के परिजन आज पैतृक गांव बिशल्ड पहुंचेंगे। वहीं, भूपेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर देर शाम तक लैंसडौन पहुंचने की आशंका है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लद्दाख में हुए टैंक हादसे मको लेकर बलिदान पर शोक जताया है।