बड़ी खबर : उत्तराखंड में यहां हुआ भीषण सड़क हादसा, 1 व्यक्ति की गई जान

उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार चिंता का सबब बन हुए है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में ही नही बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी नित नए…

admin-ajax

उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार चिंता का सबब बन हुए है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में ही नही बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी नित नए गम्भीर सड़क हादसे देखने को मिल रहे है। ये हादसे लगातार चिंता का सबब बने हुए है। ऐसी ही एक खबर आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भी सामने आ रही है।

अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर

खबरों के अनुसार 2 दिसंबर की रात 9:30 बजे के करीब पुलिस कर्मियों को जानकारी मिली कि देहरादून के बलबीर रोड इलाके के एक युवक सड़क पर पड़ा हुआ है, युवक को किसी कार ने टक्कर मारी है और उसकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और 108 को बुलाया गया। जिसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब तक युवक को अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जिस युवक की मृत्यु हुई है उसका नाम विनोद कुमार बताया जा रहा है। युवक की उम्र 31 वर्ष थी और वह डालनवाला बस्ती का रहने वाला था। युवक की मौत के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आज उसकी पंचायतनामे की कार्यवाही की जाएगी।