मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में गांव मटौरा में घर से पहली बार स्कूल जा रहे पांच साल के मासूम वैभव की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक ई रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी और वह गिर गया। इसके बाद ई रिक्शा के नीचे दबने से वैभव ने मौके पर दम तोड़ दिया।
ई रिक्शा चालक मौके से बच्चों को छोड़कर भाग गया। घटना से गुस्सा आए परिजन और ग्रामीणों ने तीन घंटे तक मवाना-जयसिंहपुर मार्ग जाम लगा दिया। मार्ग पर बाइक, बोगी सहित अन्य वाहन लगाकर ग्रामीणों ने हंगामा किया।
सूचना पर पहुंचे एसडीम और सीईओ ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद परिजनों ने शव को उठने दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मटौरा निवासी पेंटर मुकेश कुमार का पांच वर्षीय पुत्र वैभव मंगलवार सुबह सवा आठ बजे परिवार के तीन-चार बच्चों के साथ गांव में ही स्थित स्कूल के लिए चला था। बच्चे जैसे ही रास्ते में पहुंचे तो गांव मीवा निवासी एक व्यक्ति ई-रिक्शा को लापरवाही से चलाते हुए पहुंचा।
ई-रिक्शा की टक्कर वैभव को लगी तो हड़बड़ाहट में ई रिक्शा के चालक ने तेज ब्रेक लगा दिया। इससे ई रिक्शा वैभव के ऊपर ही पलट गया। चालक मौके से भाग गया। साथ वाले बच्चों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ कर आए और ई रिक्शा के नीचे दबे हुए वैभव को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस बारे में जैसे ही परिवार वालों को पता चला लोग बिलखने लगे। ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचने के बाद में बच्चे का शव सड़क पर रखकर मवाना जयसिंहपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना पर थाना पुलिस और सीओ अभिषेक पटेल पहुंचे। जाम लगा रहें लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम लगा रहे लोगों ने तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया।