1 हफ्ते के भीतर होकरा में फिर से हो गया हादसा, खाई में कार गिरने से महिला समेत 2 की मौत

होकरा मार्ग में एक हफ्ते के अंदर हुए दूसरे सड़क हादसे में महिला समेत 2 की मौत हो गई। इसी जगह पर 22 जून को…

news

होकरा मार्ग में एक हफ्ते के अंदर हुए दूसरे सड़क हादसे में महिला समेत 2 की मौत हो गई। इसी जगह पर 22 जून को हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी और आज फिर कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।


पिछले 22 जून हो हुई हादसे के बाद पीएमजीएसवाई ने सड़क को चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन इसके बावजूद इस सड़क पर कार कैसे चल रही थी यह अपने आप में जांच का विषय है।मंगलवार की सुबह एक अल्टो कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।


होकरा गांव के प्रधान पति पूरन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में 45 वर्षीय खुशाल सिंहऔर 35 वर्षीय यमुना की मौत हो गई। दोनों बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सिरी गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों विवाहित थे और उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 दिन से दोनों लापता चल रहे थे।महिला के परिजनों ने कपकोट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।