हादसा : अस्थाई पुलिया से गिरी युवती , अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

थराली: चमोली जिले के थराली के अंतर्गत रूईसान सोलडुंग्री ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती अस्थायी लकड़ी की पुलिया से सीधे प्राणमति नदी में जा गिरी।…

Accident: Girl fell from temporary bridge, died before reaching hospital

थराली: चमोली जिले के थराली के अंतर्गत रूईसान सोलडुंग्री ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती अस्थायी लकड़ी की पुलिया से सीधे प्राणमति नदी में जा गिरी। इस दौरान युवती की दर्दनाक मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार रूईसान सोलडुंग्री गांव की रीना पुत्री तारा दत्त देवराड़ी (उम्र 18 वर्ष) अपनी मामी मुन्नी देवी पत्नी राकेश पुरोहित के साथ घास लेने के लिए जंगल जा रही थी। तभी अचानक से प्राणमती गांव के पास बनाए लकड़ी के पुलिया से उसका पैर फिसल गया। जिससे वो सीधे प्राणमति नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से युवती को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि स्थानीय लोग युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। प्राणमति गांव में युवती का ननिहाल है। युवती के आक्समिक मौत से प्राणमती गांव के साथ ही रूईसान गांव में शोक की लहर है।