पिथौरागढ़ सहयोगी-:जिले के गणाई गंगोली हादसे में हताहत होने वालों में एक बागेश्वर में कार्यरत शिक्षक धीरज बनकोटी भी शामिल हैं, वह ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे, वह भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश बनकोटी के अग्रज थे| दूसरे मृतक की पहचान सूरज कुमार के नाम पर हुई है|
मालूम हो कि गुरुवार को
गणाई बनकोट सड़क में गवाड़ी (क्विराधार) में वाहन संख्या के टेन संख्या UK-02-A-3848 गहरी खाई में गिरने दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार में सवार शिक्षक धीरज कुमार बनकोटी एवं दूसरे की मौके सूरज कुमार पुत्र बहादुर राम उम्र 27 वर्ष ग्राम बमन गांव उपराडा तहसील कांडा कम शार जिला बागेश्वर की मौत होने से क्षेत्र में शोक की लहर है, घटना की जानकारी मिलते ही कानूनगो रमेश गिरी गोश्वामी,पटवारी मदन मोहन जोशी, पटवारी, थानाध्यक्ष हेम चन्द्र पंत मौके पर पहुंचे|और आवश्यक कार्रवाई शुरू की| इस दर्दनाक घटना पर अनेक लोगों ने गहरा शोक जताया है, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश नयाल सहित अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं|
गणाई हादसे में शिक्षक सहित दो हताहत ,शोक की लहर
पिथौरागढ़ सहयोगी-:जिले के गणाई गंगोली हादसे में हताहत होने वालों में एक बागेश्वर में कार्यरत शिक्षक धीरज बनकोटी भी शामिल हैं, वह ड्यूटी के बाद…