टनकपुर में स्टोन क्रेशर के पास खड़े ट्रैक्टर से हुई एक लड़के की मौत

अमित जोशी टनकपुर। टनकपुर में स्थित स्टोन क्रेशर के पास डाउन में खड़ा ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा जिसे रोकने के लिए उस में बैठा बालक…

IMG 20190531 WA0007

अमित जोशी टनकपुर। टनकपुर में स्थित स्टोन क्रेशर के पास डाउन में खड़ा ट्रैक्टर अचानक चल पड़ा जिसे रोकने के लिए उस में बैठा बालक नीरज चंद देउपा 25 पुत्र महिपाल चंद देउपा उसे काबू करने जा रहा था इसी बीच हुआ ट्रैक्टर से गिरकर दो ट्रॉली के बीच फंसे गया जहां उसकी गर्दन पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।