बुरीखबर- सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत

डेस्क:- कोटद्वार के वीरोंखाल के बैजरो बाजार समीप एक स्विफ्ट कार नयार नदी में जा गिरी। हादसे में लोक निर्माण विभाग के बैजरो डिवीजन में कार्यरत…

IMG 20190823 121306


डेस्क:- कोटद्वार के वीरोंखाल के बैजरो बाजार समीप एक स्विफ्ट कार नयार नदी में जा गिरी। हादसे में लोक निर्माण विभाग के बैजरो डिवीजन में कार्यरत एक अवर अभियंता की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त योगेश कुमार के रूप में हुई|
मिली जानकारी के अनुसार बैजरो बाजार के वाशिंदों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे राजस्व पुलिस को इसकी सूचना दी| राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद सिंह रावत ने थलीसैण थाने में सूचना दी और स्वयं भी मौके पर पहुंच गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद घटना स्थल से करीब दो किमी ग्राम नौगांव की सरहद पर पुलिस ने एक शव बरामद किया।
मृतक लोनिवि बैजरो में अवर अभियंता पद पर कार्यरत था। मामला राजस्व क्षेत्र का होने के कारण राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी है।