नहर में गिरी कार, चार लोग डूबे, दो घायल, डूबे युवकों का अब तक नहीं चला पता

डेस्क :- देहरादून से पाैंटा साहिब आ रही एक कार कुल्हाल के समीप मटक माजरी में शक्ति नहर में जा गिरी जिसमें 4 लोगों डूबने…

डेस्क :- देहरादून से पाैंटा साहिब आ रही एक कार कुल्हाल के समीप मटक माजरी में शक्ति नहर में जा गिरी जिसमें 4 लोगों डूबने की सूचना है, हादसे में 2 लोग घायल हो गए घटना तड़के 2 बजे हुई है |
जानकारी के अनुसार शक्ति नहर के पास कार चालक का संतुलन खो जाने के कारण शक्ति नहर में कार जा गिरी जिसमें ड्राइवर तथा एक अन्य व्यक्ति जो आगे ही बैठा था किसी तरह बाहर निकलने में सफल हो गए वहीं इस हादसे में कार में बैठे 4 लोगों की डूबने की सूचना है कुल्हाल चौकी प्रभारी मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया है मामले की पुष्टि एसएचओ विकासनगर ने करते हुए बताया की अभी तक डूबे युवक नहीं मिले हैं |
समय बीतने के साथ ही उनके जीवित रहने की संभावना क्षीण होती जा रही है |