Accident- फलसीमा के पास खाई में गिरी कार एक की मौत

Accident- Car fell into a ditch near Falsima, one died अल्मोड़ा, 20 जून 2023- Accident- अल्मोड़ा के फलसीमा के समीप एक कार 700 मीटर गहरी…

IMG 20230620 WA0011

Accident- Car fell into a ditch near Falsima, one died

अल्मोड़ा, 20 जून 2023- Accident- अल्मोड़ा के फलसीमा के समीप एक कार 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई।


घटना में उडियारी निवासी एक युवक की मौत हो गई। डीसीआर (जिला नियंत्रण कक्ष ) अल्मोड़ा में डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक कार फलसीमा, अल्मोड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त(Accident) हो गयी है।


सूचना पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ट्रैफिक अल्मोड़ा ओशिन जोशी सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार व कोतवाली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, फायर यूनिट अल्मोड़ा, एसडीआरएफ व एसएसबी की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचे।


घटनास्थल पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 700 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। टीमों द्वारा खाई में उतरकर तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ करते हुए मुर्छित एवं गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिले वाहन चालक सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या निवासी उडयारी हवालबाग, अल्मोड़ा को बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भिजवाया गया व घायल व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना दी गई। वाहन कार संख्या- यू0के0 01 सी- 4290 पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है रेस्क्यू कार्य के दौरान कार में अन्य कोई सवार नही मिला।


गंभीर रुप से घायल वाहन चालक सुनील आर्या के बेस अस्पताल अल्मोड़ा पहुचने पर चिकित्सकों द्वारा सुनील आर्या को मृत घोषित कर दिया ।