Accident: Car fell into ditch on Kosi-Ranikhet road
अल्मोड़ा,18 दिसंबर 2023— सोमवार को अपराह्न 3ः10 कोसी शमशान के समीप रानीखेत रोड से एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त(Accident) होकर सोमेश्वर रोड़ के समीप गधेरे में जा गिरा।
घटना के बाद आनन फानन में पर्यावरण संस्थान के कार्मिकों व अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को गंभीर अवस्था में सड़क पर लाया गया। चालक अत्यंत गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें || IAS Deepak Rawat || IAS दीपक रावत ने आधी रात को मारा छापा, बंदूक समेत रजाई में सोता मिला पुलिसकर्मी
3ः50 तक 108 न पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य संजय वाणी सहित कुछ लोग आगे आए और निजी वाहन से घायल को बेस अस्पताल को ले गए। जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति अपना नाम बताने की स्थिति में नहीं था। खेद जनक स्थिति यह थी कि शुरू में कई लोग जिन्होंने घटना को देखा वह मदद को आगे आने को तैयार नहीं दिखे। बाद में पर्यावरण संस्थान के कुछ कार्मिकों और स्थानीय युवाओं ने जरूर साहस दिखाया।