हादसा(accident):सड़क किनारे खड़े लोगों को कार ने मारी टक्टर दो घायल

accident

accident

हादसे(accident) के बाद लोगों ने कार स्वामी को पकड़ लिया

accident

अल्मोड़ा:28 फरवरी: दन्या बाजार में सड़क किनारे खड़े दो लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी.घटना में दोनों घायल हो गए.

see must here

जानकारी के अनुसार बाजार में सड़क किनारे खड़ी एक मोटर साइकिल की पास दन्या निवासी कैलाश जोशी व भुवन राम खड़े थे. इसी बीच पिथौरागढ़ को जा रही एक कार ने मोटर साईकिल समेत दोनों को टक्कर मार दी.

see here

जिसमे कैलाश जोशी व भुवन राम को काफी गंभीर चोट आई हैं. दोनों को पीएचसी धौलादेवी ले जाया गया. जहां कैलाश को अधिक चोट देख हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है वहीं प्राथमिक उपचार के बाद भुवन राम को घर भेज दिया गया है.

लोगों ने पुलिस के सहयोग से वाहन स्वामी को पकड़ लिया है.लोगों का कहना है कि एक तो वाहन तेज चलते हैं और बाजार में अतिक्रमण भी ऐसे में राहगीरों और सड़क किनारे खड़े लोगों को हरदम अपनी सुरक्षा की चिंता सताए रहती है इस प्रकार की घटनाएं आए दिन हो रही हैं.

see here

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

prakash ele 1
awasiya vishvvidhyalaya
medical hall