accident— पेड़ से टकराई कार, 3 युवकों की मौत 2 घायल

accident— Car collided with tree, 3 youths killed, 2 injured ऋषिकेश, 22 दिसंबर 2020ऋषिकेश में एक भीषण सड़क हादसे (accident) में 3 युवकों की मौत…

Accident- Car crashed into tree, 3 youths killed, 2 injured

accident— Car collided with tree, 3 youths killed, 2 injured

ऋषिकेश, 22 दिसंबर 2020
ऋषिकेश में एक भीषण सड़क हादसे (accident) में 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि 2 युवक घायल हो गए। कार में सवार पांचों दोस्त हरिद्वार से ऋषिकेश घूमने आए थे। वापसी में कार के पेड़ से टकराने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।


मंगलवार सुबह कार (accident)
संख्या यूके 08 एपी—2954 में सवार पांच दोस्त ऋषिकेश से हरिद्वार को लौट रहे थे। इसी दौरान श्यामपुर बाइपास मार्ग पर मनसा देवी के पास कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई और उसके बाद पेड़ से जा टकराई।

कॉलेज के 3 छात्रों समेत 7 लोग जुआ खेलते गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर


इस भीषण हादसे (accident)
में कार के पीछे वाली सीट में बैठे अमित (25 वर्ष) निवासी, गणेशपुर रुड़की जनपद हरिद्वार, अवधेश पटेल (30 वर्ष) निवासी सीबीआरआई रुड़की, जनपद हरिद्वार की मौत हो गई, जबकि एम्स ऋषिकेश में भर्ती सोनू (24 वर्ष) निवासी मोहनपुरा रुड़की जनपद हरिद्वार ने भी बाद में दम तोड़ दिया।


वही, सेफ्टी बैलून खुलने के कारण चालक रमेश सिंह (32 वर्ष) पुत्र तेज नारायण निवासी 429 गली नंबर 10 रामनगर रुड़की हरिद्वार और प्रशांत कुमार (28 वर्ष) पुत्र दया राम ठाकुर निवासी सीबीआरआई कॉलोनी रुड़की जनपद हरिद्वार को मामूली चोट आई है।

नाबालिग से अश्लील हरकत व छेड़छाड़, आरोपी मामा के खिलाफ पॉक्सो (pocso) एक्ट के तहत केस दर्ज


प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिए गए है। वही घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/