दर्दनाक पहले कार ने मारी टक्कर, फिर ट्रक ने रौंद डाला बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

डेस्क :- पूर्णागिरि मेले से वापसी में रुद्रपुर होते हुए हल्द्वानी जा रहे बाइक सवार दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद…

डेस्क :- पूर्णागिरि मेले से वापसी में रुद्रपुर होते हुए हल्द्वानी जा रहे बाइक सवार दो युवकों को कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने भी उनको कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों मुक्तेश्वर निवासी बताये जा रहे हैं |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार युवकों की शिनाख़्त नैनीताल के मुक्तेश्वर निवासी भूपाल व रघुवर के रूप में हुई है दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं |
वह दोनों पूर्णागिरी गए थे और रविवार रात को वह वापसी में पहले रुद्रपुर आये। इसके बाद देर रात दोनों बाइक से हल्द्वानी को जा रहे थे। इसी बीच पारले चोक के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक रपट गई और दोनों घायल हो गए। बताया जा रहा है की इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में घायल भूपाल ओर रघुवर आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक औऱ ट्रक चालक मौके पर छोड़ फरार हो गए।