यह हादसा शुक्रवार(24जनवरी) को भीमताल-हल्द्वानी मार्ग के क्वैराली में हुआ.
बस में 25 यात्री सवार थे जिसमें दस यात्री घायल हो गए जिनमें दो बच्चे भी हैं. जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में लाया गया.दो यात्रियों को अधिक चोट आई है.
सूचना पर थाना भीमताल एसओ कैलाश जोशी पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। इधर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. दो बच्चे आशू और नवल को भी हल्की चोट पहुंची है इसके अलावा कमला देवी (50),सेठानी देवी,ओमवती देवी (50),पिंकी (50),विमला देवी,मुन्नी देवी (45),जानकी जोशी (44),पंकज जोशी घायल हो गए.