अल्मोड़ा में बड़ा हादसा(accident),निर्माण सामग्री उतार रहे युवक की मौत, दूसरा घायल

accident

Road Accident

Major accident in Almora, death of young man taking off construction material, second injured

अल्मोड़ा, 05 जुलाई 2020- अल्मोड़ा में शनिवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे (accident)में युवक की मौत हो गई.

घटना में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार विकास भवन के पास निर्माणाधीन कलक्ट्रेट के समीप एक ट्रक से निर्माण सामग्री उतार रहे युवक जगदीश बिष्ट पत्थरों की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

हादसे(accident ) में उसका भाई संजय बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रभारी कोतवाल संतोष देवरानी ने बताया कि मृतक पत्थर उतारते वक्त उसके चपेट में आ गया. मृतक और घायल दोनों सगे भाई हैं. और तलाड़ के निवासी हैं.