हादसा:- अल्मोड़ा में खाई में गिरी कार,बद्रीनाथ से लौट रहे थे यात्री,आधी रात को हादसे की जानकारी देने लोगों तक पहुंचा घायल

हादसा:- अल्मोड़ा में खाई में गिरी कार,बद्रीनाथ से लौट रहे थे यात्री,आधी रात को हादसे की जानकारी देने लोगों तक पहुंचा घायल

अल्मोड़ा:-बद्रीनाथ से लौट रही तीर्थयात्रियों की कार कौसानी- अल्मोड़ा मार्ग में गहरी खाई में गिर गई| हादसा अल सुबह हुआ जब ग्वालाकोट के पास कार संख्या यूपी-65-बीएम-4638 सड़क से उतरकर सीधे नदी के ठीक ऊपर अटक गयी| सुबह साढ़े तीन बजे खून से लथपथ एक व्यक्ति खाई से किसी तरह निकल सड़क तक पहुंचा और ग्वालाकोट में लोगों के दरवाजे खटखटाकर घटना की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई| घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है|
इसके बाद लोग घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन घना अंधेरा होने के कारण उनकी समझ में कुछ नहीं आया| सामाजिक कार्यकर्ता बसंत भाकुनी से अपने स्तर से आसपास यह सूचना पहुंचाई, सामाजिक कार्यकर्ता महेश नयाल ने भी प्रशासन को फोन से सूचित कर मदद की अपील की सूचना मिलने के बाद अल्मोड़ा से आपदा प्रबंधन की टीम मौके को रवाना हई, आपदा खोज व बचाव दल ने कार में सवार सभी चार लोगों को कार व खाई से बाहर निकाला,सभी को बेस चिकित्सालय भेज दिया गया है| एक की मौत हो गई है|जबकि रमेश पटेल, गीतू देवी व सुनीता देवी घायल हो गए| कार में सवार सभी लोग आपसी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं| जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान पूरा कर लिया गया है और घायलों को बेस चिकित्सालय को भेज दिया गया
है|