Accident – A procession’s vehicle fell into the ditch, 2 died and 6 injured
बागेश्वर, 27 नवंबर 2020- बागेश्वर के कांडा के पास बारात से लौट रहा वाहन जेठाई गांव के पास खाई में गिर गया| हादसे (Accident) में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गये|
अल्मोड़ा- कुमांऊ कमीश्नर व जिले के प्रभारी सचिव ने की विकास कार्यों (development)की प्रगति समीक्षा
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बारात में बुलाए गए छोलियारों की टीम थी। मृतकों में वाहन चालक भी शामिल है। 4 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया है। 2 का उपचार सीएचसी कांडा में चल रहा है। (Accident)
मिली जानकारी के अनुसार बंगचूडी से एक बारात सनगाढ गयी थी।विवाह सम्पन्न बारात वापस घर की ओर लौट रही थी। जिसमे छोलियारो से भरा वाहन uk-02-ta-0878 भी शामिल था। जब छोलियारो का वाहन जेठाई गंगनाथ मन्दिर के पास पहुँचा तो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा(Accident)।
जिसमे 17 वर्षीय गोकुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि वाहन चालक महेश सिंह की चिकित्सालय पहुँचते ही मौत हो गयी। महेश ग्राम बंगचूडी का निवासी था।
इस हादसे (Accident)में नवीन राम, भगवान सिंह, पंकज कुमार, भूपेश राम, मुकेश बोरा व चंचल राम घायल हो गये , मुकेश बोरा व चंचल राम का उपचार सीएचसी कांडा में चल रहा है। अन्य चार को जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों की मदद से राजस्व पुलिस व बचाव टीम ने सभी को अस्पताल पहुंचाया।यह हादसा गुरुवार रात 9 बजे हुआ।