पिथौरागढ़ सहयोगी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद (martyrs of Pulwama) जवानों को याद किया। जिला मुख्यालय में उल्का देवी मंदिर शहीद स्मारक पर जाकर परिषद कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।
मुख्यमंत्री (cm rawat) ने दिए 40 वर्ष पूर्व बन चुके गैराड़ बैंड से धौलछीना को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में डामरीकरण के निर्देश
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहित ओझा ने कहा कि शहीदों martyrs of Pulwama की देश की रक्षा के लिए कुर्बानी को हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि देश के जवान देश की रीढ़ हैं।
कार्यक्रम में विभाग प्रमुख नीरज पाठक, विभाग सह संयोजक हरीश महर, जिला मीडिया प्रभारी इंदर बथ्याल, पीयूष, काॅलेज मंत्री पीयूष उप्रेती, नगर सह मंत्री उत्कर्ष पाटनी, प्रियांशु, हर्षित दीपांकर, पूजा, पवन, इशिता, अमिशा व नीतिका आदि शामिल थे।