एसएसजे परिसर में अखिल विद्यार्थी परिषद का कब्जा एनएसयूआई से छीनी जीत

एसएसजे परिसर में अखिल विद्यार्थी परिषद का कब्जा एनएसयूआई से छीनी जीत चुनाव परिणाम इस लिस्ट में देखें अल्मोड़ा- एसएसजे परिसर में छात्र संघ चुनावों…

एसएसजे परिसर में अखिल विद्यार्थी परिषद का कब्जा
एनएसयूआई से छीनी जीत

चुनाव परिणाम इस लिस्ट में देखें

अल्मोड़ा- एसएसजे परिसर में छात्र संघ चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार राजन चंद्र जोशी ने जीत हासिल की उन्होंने एनएसयूआई के प्रत्याशी संदीप सिंह तड़ागी को 255 मतों से पराजित किया|
सचिव पद पर आर्यन ग्रुप के अक्षय कुमार ने शंकर दत्त जोशी को 359 मतों से हराया, उप सचिव पद पर चंदन बहुगुणा ने ललित भंडारी को 881मतों से पराजित किया| छात्रा उपाध्यक्ष पद पर अंजलि बिष्ट ने सावित्री देवी को 1021 मतों से हराया| कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक बनौला विजयी रहे| विजयी प्रत्याशियों ने परिसर में जमकर जश्न मनाया|

एक दो बार पुलिस ने हुड़दंगियों को खदेड़ने के लिए लाठियां फटकारी|जमकर थिरकने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने जुलूस निकाला|