जनकल्याण के कार्यों को समर्पित रहेगा अभव्या फाउंडेशन

जनकल्याण के कार्यों को समर्पित रहेगा अभव्या फाउंडेशन सल्ट सहयोगी| अभव्या फाउंडेशन लोक कल्याण संस्था की बैठक अभव्या पैलेस सल्ट में आयोजित की गई| बैठक…

जनकल्याण के कार्यों को समर्पित रहेगा अभव्या फाउंडेशन


सल्ट सहयोगी|
अभव्या फाउंडेशन लोक कल्याण संस्था की बैठक अभव्या पैलेस सल्ट में आयोजित की गई| बैठक में जन कल्याण के कार्यों के लिए समर्पित रहने का निर्णय लिया गया|
अध्यक्ष जीवन सिंह रावत की मौजूदगी में हुई बैठक में कई जनहित के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया| बैठक में तय किया गया कि फाउंडेशन लोक हितों के कार्यों को प्राथमिकता देगा| इस अवसर पर सभी पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया| बैठक में देव सिंह बसनाल, मोहन चंद्र उपाध्याय,महिपाल सिंह रावत, हर्षवर्धन सिंह रावत, रमेश चंद्र सिंह रावत, सुरेश चंद्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष हरिदर्शन सिंह रावत, सचिव रोशन सिंह, सहसचिव गणेश रावत, कोषाध्यक्ष विक्रम बिष्ट, उपकोषाध्यक्ष राम सिंह रावत, संगठन सचिव गिरधर सिंह राणा, प्रचार सचिव विक्रम सिंह, मीडिया प्रभारी संदीप कुमार, सांस्कृतिक सचिव रमेश नेगी, प्रवक्ता सुजीत सिंह चौधरी, महिला उपाध्यक्ष गणेशी देवी आदि मौजूद थे|