अच्छी पहल:- अल्मोड़ा में अभियंताओं ने इंजीनियर दिवस के उपलक्ष में किया रक्तदान

अल्मोड़ा:- यांत्रिक कार्यों के माध्यम से जीवन को सरल व सुगम बनाने वाले अभियंताओं ने शानदार मानवीय संवेदनाओं की मिशाल प्रस्तुत की है| अभियंताओं ने…

अल्मोड़ा:- यांत्रिक कार्यों के माध्यम से जीवन को सरल व सुगम बनाने वाले अभियंताओं ने शानदार मानवीय संवेदनाओं की मिशाल प्रस्तुत की है| अभियंताओं ने शुक्रवार को ड्यूट्टी आँवर्स के बीच समय निकाल कर रक्तदान में हिस्सा लिया और इंजीनियर डे के उपसक्ष्य में रक्तदान किया|
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की अल्मोड़ा शाखा ने अभियंता दिवस के उपलक्ष्य में शानदार कार्य किया, जिला कार्यकारिणी के अनेक अभियंता शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल पहुंचे और वहां रक्तदान किया| एक अच्छी व जागरुक मुहिम लेकर अभियंताओं ने सुबह रक्तदान कर अपने रक्त से एक जीवन की रक्षा करने का संकल्प लिया| इस मौके पर कैलाश रौतेला, किशोर पटवाल, हेम उपाध्याय,प्रदीप जोशी, नागेश पपनै,सुरेश डंगवाल और एलएम कश्यप ने रक्तदान किया| कार्यक्रम में महासंघ के जिलाध्यक्ष एमएल वर्मा, जिला सचिव जीएस मनराल, संजय नयाल, एसएस तोमर आदि मौजूद थे| अभियंता दिवस के कार्यक्रम शनिवार को हैं|