आओ जाबांज तुम्हारा ‘अभिनंदन ‘ वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, रात 9 बजे पहुंचे भारतीय सीमा में

डेस्क-: 60 घंटे के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के कब्जे में आए देश के जांबाज अभिनंदन अपने वतन लौट आए रात 9 बजे जैसे…

images 2
images 2
PC credit by sources

डेस्क-: 60 घंटे के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान के कब्जे में आए देश के जांबाज अभिनंदन अपने वतन लौट आए रात 9 बजे जैसे ही सीमा पर यह जांबाज दिखा देश में खुशी की लहर दौड़ गई, कैजुवल सूट में दिख रहे अभिनंदन का गेट पर ही भव्य अगुवाई की गई, सूत्रों के अनुसार यहां से क्षणिक औपचारिकता के बाद उन्हें अमृतसर की ओर ले जाया गया, बार्डर में भारत की ओर से मीडिया कवरेज की अनुमति नहीं थी लेकिन पाकिस्तान की मीडिया ने इसका प्रसारण किया, सुबह से ही बाघा बार्डर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था, अभिनंदन को लेने उनके माता पिता भी पहुंचे थे, भारत में बीएसएफ के अधिकारी उन्हें लेने पहुंचे, भारत मां की जयकार के साथ ही अभिनंदन का अभिनंदन है जैसे नारे भी लगे, एअरफोर्स के अघिकारी भी वहां पहुंचे थे | हालांकि उत्साह व उमंग के बीच सीमा पार मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की गमजदा खबर भी आई, देश की सीमा पर वायुसेना अधिकारियों ने प्रैस ब्रीफिंग की और बताया कि अभिनंदन का मेडिकल चैकअप किया जाएगा |