अब इन कामों के लिये महानगरों की ओर रूख करने की जरूरत नही
अल्मोड़ा। यदि आप किसी बिजनेस में है और अपने बिजनेस की ब्रांडिंग और प्रचार प्रसार के नये तरीकों की खोज में है तो आपके लिये खुशखबरी है। अल्मोड़ा में जेंएंडपी टी शर्ट प्रिंटिंग स्टूडियो लेकर आया है आपकी जरूरतों के हिसाब से प्रचार प्रसार सामग्री वह भी किफायती कीमत पर।
यहा बख्शीखोला में अभी 4 महीने पहले खुले प्रतिष्ठान में प्रिटेंड कप, पर्सनाइज्ड टीशर्ट, की रिंग,स्पोर्टस व अन्य कैप, वॉल क्लाक, पिलो कवर,टाइल्स, स्कूल बैग, बच्चों की वाटर बोटल, सम्मान समारोह में दी जाने वाली शील्ड आदि अपने मन मुताबिक डिजायन के अनुसार बनवा सकते है।
जे एण्ड पी टी शर्ट प्रिंटिंग स्टूडियो के प्रोपराइटर दीपक मेहता ने बताया कि यदि अपने किसी दोस्त को उसके जन्मदिन पर उपहार देना हो तो उसके नाम के टी कप,टी शर्ट, की रिंग आदि गिफ्ट में दे सकते जो कि एकदम यूनिक उपहार होगा और आपका वह दोस्त आपकी दिये गिफ्ट को ताउम्र संभालकर रखेंगा।