अब इस जनपद में घोषित हुआ अवकाश, कल बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

कल बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

chamoli 1
chamoli 1

डेस्क। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौरिया ने बुधवार यानि कल जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा कि मौसम विज्ञान देहरादून द्वारा बीते दिवस जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, बर्फबारी एवं 2 हजार तथा उससे अधिक उंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की आशंका जताई है। इसके अलावा राज्य के कुछ स्थानों विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति होने की संभावना जताई गई है।

डीएम ने मौसम विभाग के अलर्ट के चलते बुधवार यानि 29 जनवरी को जनपद के कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।