अब घंटो का सफर तय होगा मिनटों में, देहरादून से गौचर एवं चिन्यालीसौड़ हैली सेवा शुरू

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

देहरादून। सहस्त्रधारा हैलीपैड से गौचर एवं चिन्यालीसौड़ हैली सेवा प्रारम्भ हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को उड़ान योजना के अन्तर्गत सहस्त्रधारा हैलीपैड से गौचर एवं चिन्यालीसौड़ के लिए हैली सेवा का फ्लैग ऑफ कर शुभारम्भ किया। यह हैली सेवा आपातकालीन सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ezgif-1-436a9efdef
haily 22

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हैली सेवा शुरू होने से दूरस्थ क्षेत्रों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा। यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पर्वतीय क्षेत्रों में इमरजेंसी सेवाओं के समय यह सेवा बहुत ही लाभप्रद होगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि और जनपदों को भी हैली सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए। हैली सेवाओं के शुरू होने से राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रदेश की हवाई पट्टियों को विकसित किये जाने की दिशा में कार्य चल रहा है। राज्य सरकार छोटे हवाई जहाज की सेवाओं को शुरू करने के लिए प्रयास कर रही है।

उत्तराखंड में पहली बार शुरू हुई नियमित हेली सेवा से सहस्त्रधारा हेलीपैड से गौचर 40 मिनट में और चिन्यालीसौड़ 30 मिनट में पहुंच सकेंगे। सड़क मार्ग से आमतौर पर गौचर तक पहुंचने में लगभग 10 घंटे लग जाते हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सहस्त्रधारा से गौचर के लिए प्रति यात्री 4120 रुपये और सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए प्रति यात्री 3350 रुपये (एक तरफ) किराया तय किया है।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत, विधायक गणेश जोशी, मुन्नी देवी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव भारत सरकार प्रदीप सिंह खरोला एवं सचिव पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड दिलीप जावलकर मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

Joinsub_watsapp