उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा (URU) के कुलसचिव डाॅ. बिपिन को किया सम्मानित

डाॅ. बिपिन को किया सम्मानित

के कुलसचिव डॉ. विपिन जोशी को बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़ में सम्मानित किया गया। डॉ. जोशी को यह अवार्ड सीपैट इंस्टीट्यूट बंगलुरू में केंद्रीय उद्योग मंत्री सदानंद गौड़ा ने प्रदान किया। एक सम्मान समारोह में विभिन्न संगठनों के लोगों ने डॉ. जोशी को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पिथौरागढ़ के सिमलगैर बाजार स्थित वी-वायरस संस्था के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न संगठनों के लोगों ने डाॅ. जोशी को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनकी उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की।


कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि डाॅ. जोशी की इस उपलब्धि से सीमान्त क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। इस मौके पर डाॅ. गुरुकुलानंद कच्चाहारी, डाॅ

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-