aarti get 75%marks in 10 result from gic mulakot
मूलाकोट। उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम result में बालिकाओं का दबदबा कायम रहा है। आरती पुत्री जीत सिंह अधिकारी ने 10वीं की परीक्षा में राइका मूलाकोट में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है। आरती ने घर में ही पढ़ाई कर 75 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आरती की 8वीं तक की पढ़ाई गांव में स्थित एस एस जूनियर हाईस्कूल से हुई। आरती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,दादा खुशाल सिंह अधिकारी,चाचा गोधन सिंह अधिकारी सहित अपने सभी गुरुजनों को दिया है।