आप की महिला विंग का ऐलान उत्तराखंड को बनाएंगी नशामुक्त

आप की महिला विंग

IMG 20200826 WA0040

AAP’s women’s wing will make Uttarakhand drugs free आप की महिला विंग

अल्मोड़ा, 26 अगस्त 2020- आम आदमी पार्टी की महिला विंग की बैठक सोमेश्वर विधानसभा के पांया रनमन में हुई|

आप की महिला विंग


बैठक में महिला मोर्चा की अध्यक्ष शीला ने , महिला संगटन को आगे बढ़ाने और अधिक से अधिक महिला शक्ति को जोड़ने की बात कही|

दावा किया गया है कि कई महिलाओं नें संगठन की सदस्यता भी ली| प्रभारी नीलम डांगी ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया|


उपस्थित महिलाओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यों से उत्तराखंड में भी उत्साह है और आप पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड माँडल बनाएगी|
वक्ताओं ने कहा कि जिस उदेश्य के लिए उत्तराखंड राज्य बना उन उदेश्यों को आम आदमी पार्टी ही पूरा कर सकती है. और कहा कि इस बदलाव में जुड़ी सभी महिलाएं , अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए हमारा पूरा साथ देंगी. साथ में और महिलाओं को भी महिला मोर्चा संगठन से जोड़ेंगी.


बैठक मेॉ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसे मुद्दों पर चर्चा के अलावा महिलाओं ने कहा कि नशे की वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं | उनकी इच्छा है कि अब नशा मुक्त बने उत्तराखंड और आप पार्टी इस पर भी विचार करे | इस पर सभी ने ‘नशा मुक्त उत्तरखंड, अब बने हमारा’ नारा भी दिया|

इस कार्यक्रम में सोमेश्वर विधानसभा से प्रभारी नीलम डांगी, खीमपाल माला(सह प्रभारी), के साथ राजेन्द्र राणा(बूथ प्रेजिडेंट), भी उपस्थित थे|