AAP party says about dwarahat matter
पिथौरागढ़। द्वाराहाट विधायक प्रकरण पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी AAP party के पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुशील खत्री ने कहा है कि सुशासन का वादा करने वाली त्रिवेंद्र सरकार जिस बेटी बचाओ की बात करती है, क्या वो सिर्फ जुमलों तक सीमित है।
कहा कि आखिर सरकार के मुखिया अपनी ही पार्टी के विधायक को पुलिस के सामने आकर जांच में सहयोग करने के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं। पीड़िता द्वारा अपनी बच्ची और खुद की जान का खतरा बताने पर उनकी सुरक्षा के लिए सरकार व पुलिस क्या कर रही है।
वहीं आप की महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी एड. सरोज देउपा का कहना है कि जिस तरह से भाजपा विधायक महेश नेगी पुलिस के सामने पेश होने से बच रहे हैं उससे यही लगता है कि वे किसी सेटिंग-गेटिंग में लगे हुए हैं।