अल्मोड़ा (Almora) को कुमाऊँ मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में जोड़ने के सरकार के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेत्रत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। आप उपाध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।
यह भी पढ़े..
Almora- गैरसैंण कमीश्नरी (Gairsain Commissionerate) को लेकर सांसद अजय टम्टा का बड़ा बयान
आप उपाध्यक्ष ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कुमाऊं और अल्मोड़ा के जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस फैसले को वापिस न लिया जाय।
कहा कि सरकार अगर गैरसैंण को लेकर गंभीर है तो इसे तत्काल उत्तराखंड की स्थाई राजधानी घोषित कर उत्तराखंड के शहीदों और उत्तराखंड की जनता के जनभावनाओं का सम्मान करें। आम आदमी पार्टी भी यही मांग करती गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाई जानी चाहिए।
आज धरने के प्रथम दिवस पर जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, मनोज गुप्ता, एन एल साह, जगनमोहन फर्त्याल, अखिलेश टम्टा, नीरज सिंह, रोहित सिंह, दिनेश कुमार, नवीन आर्य, खलील अहमद, संदीप नयाल, प्रकाश कांडपाल, आशीष रावत, हिमांशु बोरा, योगेंद्र अधिकारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।