Almora- आम आदमी पार्टी ने की यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग

अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर भर्तियों आदि को लेकर आम आदमी…

news

अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर भर्तियों आदि को लेकर आम आदमी पार्टी की अल्मोडा ईकाई ने विरोध व्यक्त किया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर अल्मोड़ा गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं ने शीघ्र दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
कहा कि भर्तियों में हुए घोटालों से मेहनती युवाओं में आक्रोश है। युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मामलों की सीबीआई जांच कराने और घोटाले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। यहां दानिश कुरैशी, रोहित भट्ट, मुमताज, नवीन चंद्र, विनोद तिवारी, दिनेश कुमार, वकार अहमद, भगवत आर्य, राहुल, तनुज, मोहम्मद अमान, किरण, नयीमा खातून रहीं।