Pithoragarh- आप ने पिथौरागढ़ विस क्षेत्र में किया जन संपर्क

पिथौरागढ। आदमी पार्टी पिथौरागढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पुनेड़ा के नेतृत्व में रई, धनौडा वार्ड में जन संपर्क किया। पार्टी नेता डाक्टर…

AAP conducts public relations in Pithoragarh Vis area

पिथौरागढ। आदमी पार्टी पिथौरागढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश पुनेड़ा के नेतृत्व में रई, धनौडा वार्ड में जन संपर्क किया। पार्टी नेता डाक्टर ललित मोहन भट्ट के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने वड्डा, मडगांव, चौपक्या, झौलखेत, दिगांश, सुवाकोट, भड़कटिया, कासनी क्षेत्र में भ्रमण व जनसभा का आयोजन किया, जहां पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों को विस्तार पूर्वक जनता के सम्मुख रख लोगों से केजरीवाल की पांचों घोषणाओं की जानकारी दी।


जिला सैनिक मोर्चा अध्यक्ष कै.महादेव भट्ट, कोषाध्यक्ष गोविंद बल्लभ पांडे, डिप्टी रेंजर जमन सिंह नयाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अशोक पांडे इस अभियान में लगातार भ्रमण पर हैं।


डीडीहाट और गंगोलीहाट में भी कड़ाके की ठंड के बावजूद कार्यकर्ताओं का जोश बरकरार है।


धारचूला के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र कोटा खडिक, पन्द्रहपाला, गुटी, बांसबगड में प्रभारी नारायण सोराडी के नेतृत्व में रवि कुमार, आकाश फिरमाल, पवन सोराडी, सुंदर सिंह पवार, फकीर सिंह, दुर्गा सिंह पवार, बसंत कुमार, सीता सोराडी, संतोष कुमार, राम सिंह, धर्मेंद्र धामी, सुनील राणा, विक्रम सिंह, हीरा सिंह पवार जनसंपर्क अभियान संचालित कर रहे हैं।