आंचल मिल्क एटीएम वैन अब भतरोंजखान तक चलेगी

Aanchal Milk ATM van will now run till Bhatronjkhan अल्मोड़ा, 21 जून 2024- दुग्ध संघ का मिल्क एटीएम वैन अब रानीखेत से भतरोंजखान तक चलेगी।…

Screenshot 2024 0622 200449

Aanchal Milk ATM van will now run till Bhatronjkhan

अल्मोड़ा, 21 जून 2024- दुग्ध संघ का मिल्क एटीएम वैन अब रानीखेत से भतरोंजखान तक चलेगी।


इससे भतरोंजखान क्षेत्रवासियों और ग्रामीण उपभोक्ताओं को मिल्क एटीएम सेवा का लाभ मिलेगा। दुग्ध संघ प्रबंधन के मुताबिक मिल्क एटीएम सेवा शुरू करने की मांग विधायक डॉ. प्रमोद नैलवाल ने की थी, इसके बाद दुग्ध संघ ने इस सेवा की शुरूआत की है। दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने बताया कि इससे ग्रामीण क्षेत्क की जनता को भी ऑचल के उत्पादों की त्वरित पहुँच हो जाएगी।


व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप पंत, महासचिव रघुवीर पंत, हरीश भट्ट, गणेश खुल्बे, गणेश राम, पूरन करगेती, दीपक छिमवाल आदि ने खुशी जताई है।