आंचल ने दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाए, आम जनता को पड़ेगा असर

देहरादून। मदर डेयरी की ओर से दूध के दाम बढ़ते ही आंचल ने भी अपने रेट बढ़ा दिए हैं। अब देहरादून में आंचल दूध 66…

Aanchal milk becomes costlier by Rs 2 per liter from today

देहरादून। मदर डेयरी की ओर से दूध के दाम बढ़ते ही आंचल ने भी अपने रेट बढ़ा दिए हैं। अब देहरादून में आंचल दूध 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जानकारी के अनुसार आंचल ने फिलहाल सिर्फ देहरादून में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कीमत में इजाफा किया है परन्तु जल्द ही अन्य जिलों में भी रेट बढ़ाए जाएंगे। आंचल के रेट बुधवार यानी आज से लागू होंगे। दूध की हर श्रेणी में प्रति लीटर दो रुपये का इजाफा किया गया है।

बताते चलें कि मूल्य वृद्धि के चलते अब फुल क्रीम दूध 66, टोंड दूध 53, डबल टोंड दूध 47 रुपये/लीटर हो गया है। दूध के दाम बढ़ने के साथ आंचल का पनीर भी प्रतिकिलो 25 रुपये तक महंगा हो गया है। पनीर के दो सौ ग्राम का पैकेट अब 85 रुपये में मिलेगा। हालांकि दही, मट्ठा, छाछ और खुले में बिकने वाले पनीर के दाम नहीं बड़े हैं।