तो 2022 के रण में ‘आप’ भी उतरेगी दंगल में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना

तो 2022 के रण में ‘आप’ भी उतरेगी दंगल में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

उत्तरा न्यूज डेस्क: दिल्ली जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर लड़ने की घोषणा की है. दिल्ली की ही तर्ज पर में पार्टी ने उत्तराखंड में भी बिजली, शिक्षा और पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.

kaumari 1
prakash ele 1

उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के सूत्रों के अनुसार पार्टी ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी ने बिजली, पानी और शिक्षा के मुद्दे पर सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.


यह भी बताते चलें कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है. साथ ही पार्टी से जुड़ने के लिए एक नंबर भी जारी किया है.

medical hall


अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में पूरी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी. आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में पार्टी से लोगों को जुड़ने के लिए एक नंबर 9871010101 भी लांच किया है. पार्टी का मानना है कि राज्य में शिक्षा की जो बदहाल स्थिति है उसको देखकर 2022 के विधानसभा चुनावों में पानी, बिजली और बेहतर शिक्षा के मुद्दे को लेकर देवभूमि की जनता के बीच जाने का निर्णय लिया है.

metro restaurent

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-M
It14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1