The AAP (Aam admi party) party created the charge for all the assemblies of Almora
अल्मोड़ा,19 जून2020—आम आदमी पार्टी (Aam admi party)की ओर से अल्मोड़ा जिले के सभी विधानसभाओं के लिए प्रभारी और सहप्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है.
आप के जिला मीडिया प्रभारी भुवन चन्द्र जोशी ने बताया कि इसके लिए अल्मोड़ा जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है जिसमे अल्मोड़ा से अखिलेश टम्टा, नन्दन लाल साह,वैभव जोशी सोमेश्वर से नीलम डांगी, खिमपाल रानीखेत से जगदीश जोशी, ए पी लखचौरा सल्ट से सुनील टम्टा ,हिम्मत सिंह रावत जागेश्वर से राहुल बिष्ट,महिपाल प्रसाद,द्वाराहाट से नंदन सिंह मेहरा,खुशाल सिंह बिष्ट,हर्ष थापा को विधान सभा प्रभारी नियुक्त किया गया है–
उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी लगातार बूथ दर बूथ सदस्यता अभियान चला रही है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश से जारी सूचना में बताया गया हैं कि आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ लड़ेगी और प्रदेश में एक जनहित के लिए कार्य करने वाली सरकार देगी.
तेज अपडेट के लिए हमारे इस यूट्यूब लिंक को क्लिक करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw