देहरादून। 20 अक्टूबर 2021- आम आदमी पार्टी ने आज एक प्रेस वार्ता करते हुए बीते दिनों से हुई बारिश से प्रभावित लोगों के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने रेड अलर्ट के बावजूद उचित प्रबंध न किए जाने पर प्रदेश सरकार को भी घेरा।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को पूर्व से ही अतिवृष्टि की सूचना थी जिसके बाद भी आपदा प्रबंधन से संबंधित आवश्यक कदम नहीं उठाए गए। पार्टी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जिले के प्रभारी मंत्री भी आपदा के दौरान जिलों से नदारद है।
उन्होंने सेना का आभार जताते हुए कहा कि सेना देवदूत बनकर इस आपदा से उत्तराखंड के लोगों को बचा सकी है वरना उत्तराखंड में अधिक जनहानि हो सकती थी।
आम आदमी पार्टी ने मांग उठाई है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा दिल्ली सरकार की भांति आपदा में खेती गवा चुके किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए।