आम आदमी पार्टी ने शुरू किया इंडिया नंबर-1 कैंपेन

दिल्ली। आम आदमी पार्टी आज हरियाणा के हिसार से इंडिया नंबर-1 कैंपेन की शुरुआत कर रही है। इस कैंपेन के तहत 130 करोड़ लोगों को…

Stirred after Arvind Kejriwal came to Corona positive

दिल्ली। आम आदमी पार्टी आज हरियाणा के हिसार से इंडिया नंबर-1 कैंपेन की शुरुआत कर रही है। इस कैंपेन के तहत 130 करोड़ लोगों को साथ लेकर भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने का संकल्प लिया जाएगा। इसकी शुरुआत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे।

केजरीवाल का कहना है कि देश को नंबर वन बनने के लिए आवश्यक शर्त यह है कि शानदार और गुणवत्तापूर्ण समान शिक्षा सभी नागरिकों को मुफ्त मिले। कहा कि सब को मिलकर अगले पांच साल में देश के 10.50 लाख सरकारी स्कूलों को एक साथ ठीक करना है।

बताते चलें कि पार्टी ने मिस्ड कॉल नंबर (9510001000) जारी कर इस कैंपेन से जुड़ने की अपील देशवासियों से की थी। केजरीवाल ने कहा कि भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाने के लिए सबसे पहले हमें अपने बच्चों को शानदार व फ्री शिक्षा देनी होगी और पूरे देश के स्कूलों को शानदार बनाना होगा।