दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी के सदस्य सदन से कार्यवाही छोड़कर वाकआउट कर गए।सोमवार से दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ था और मंगलवार को रेखा गुप्ता को बजट पेश करना था हालांकि सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में काफी शोर शराबा किया और उसके बाद विधानसभा से से वाकआउट कर गए।
विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता विधायक अनिल शर्मा को सदन में अपनी बात रखने के लिए अनुमति दी गई थी हालांकि इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक महिला समृद्धि योजना की राशि को लेकर हंगामा करने लगे। आतिशी समेत AAP विधायकों ने सदन में सरकार से सवाल किया कि महिलाओं के खातों में 2500 रुपये कब आएंगे।
इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप विधायक जानबूझकर हंगामा कर रहे हैं जो सही नहीं है।पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी इस दौरान कुछ बातें रखने के लिए खड़ी हुई लेकिन स्पीकर ने उन्हें अनुमति नहीं दी।
सदन में हंगामे को लेकर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को चेताया भी। उन्होंने कहा कि आप मुझे कार्रवाई के लिए मजबूर ना करें। अनुरोध है कि आप लोग बैठ जाएं। अनिल शर्मा पहले से अपनी बात कह रहे थे जिसे उन्होंने आगे जारी रखा। इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों ने से वाकआउट कर दिया।
दिल्ली की पिछली सरकार के कामकाज पर आने वाली नई कैग रिपोर्ट से पहले आप विधायक सदन से भाग गए। स्पीकर ने भी कहा कि CAG रिपोर्ट आने वाली है, जो शायद उनको पसंद नहीं है।
अजय महावर ने इस दौरान विपक्ष के वॉकआउट पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि CAG रिपोर्ट सदन में पेश होनी है। आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग (AAP) अपने ही गुनाहों से भयभीत हैं। जो चोर होता है वो अपनी परछाई से भी डरता है। बहाना लेकर ये लोग सदन से बाहर चले गए। क्योंकि उन्हें CAG रिपोर्ट के पटल को फेस नहीं करना था।